बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर जारी खींचतान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर उम्मीदवारों को चुनावी सिंबल (प्रतीक चिन्ह) बांटने शुरू कर दिए। लेकिन जैसे ही तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटे, हालात पूरी तरह बदल गए।
तेजस्वी यादव ने तुरंत उन नेताओं को फिर से राबड़ी देवी के आवास बुलवाया, जिन्हें सिंबल दिए जा चुके थे, और उनसे सारे सिंबल वापस ले लिए। इस घटनाक्रम के बाद पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है।
इधर, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अब तक दो सूचियां जारी कर सौ से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। दूसरी ओर, सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है।