चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की हॉस्टल वार्डन ने एक छात्रा को लताड़ा, 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो वायरल लीक करने वाली लड़की


आरोप है कि छात्रा ने अपने साथ रहने वाली लड़कियों की नहाते के दौरान 50-60 वीडियो क्लिप रिकॉर्ड करके शिमला के रहने वाले बॉयफ्रेंड को भेज दीं. इसके बाद उस लड़के ने कथित तौर पर वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं.

आरोपी छात्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने सिर्फ अपना ही वीडियो भेजा है, किसी दूसरी छात्रा का वीडियो नहीं बनाया है चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है जिसके बाद छात्रों का रुख नरम पड़ा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद भी छात्रों ने देर रात तक प्रदर्शन बंद किया। वहीं, प्रबंधन ने कहा कि दो दिन कॉलेज में पढ़ाई नहीं होगी।

Chandigarh University Girls' Hostel Video leaked on Twitter and Reddit

अब इस मामले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हॉस्टल की वार्डन आरोपी छात्रा को फटकार लगाती नजर रही है गुस्से में दिख रही वार्डन हॉस्टल में आरोपी लड़की से कहती नजर रही है, ''...बेशर्म कहीं की. किसने बोला तुझसे वीडियो बनाने के लिए...तेरे को आज ही सस्पेंड करेंगे...कितना गंदा, घिनौना काम कर रही है तू...

MMS-scandal-hits-Chandigarh-University-1.jpg

खुदकुशी की घटना से पुलिस का इनकार

इस बीच एसएसपी ने किसी भी तरह के सुसाइड के मामले में नकार दिया. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह सुसाइड के प्रयास का कोई मामला हमारे ज्ञान में नहीं आया |इस मामले में आईपीसी की धारा 354C और आईटी एक्ट 66A और 67A के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Chandigarh University video case of privacy invasion, ignorance of law:  Cyber expert | Chandigarh News - Times of India

अधिकारियों ने की छात्रों को समझाने की कोशिश  

इससे पहले डीसी अमित तलवार एसएसपी विवेकशील सोनी के अलावा यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की। उनके सामने कुछ प्रस्ताव भी रखे लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे। रात साढ़े 10 बजे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब संघर्ष करना है तो वे जारी रख सकते हैं लेकिन अब माइक का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके बाद विद्यार्थियों ने उसी छात्रावास के बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही मांग रखी कि जिला प्रशासन यूनिवर्सिटी ने जो बयान दिया है, उसे वापस ले और फॉरेंसिक जांच पूरी होने का इंतजार करे।